क्रीडा प्रतियोगिता में थलीसैंण ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन

क्रीडा प्रतियोगिता में थलीसैंण ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

थलीसैंण। सी0डी0एस0 विपिन रावत स्पोट्र्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में आयोजित तीन जनपदीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता 2022-23 में थलीसैंण के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बता दें कि बीते 14 सें 16 नवंबर तक चलने वाली तीन जनपदीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता 2022-23 में विकासखंड थलीसैंण के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन कर 15 स्वर्ण, 10 रजत एवं 06 कास्य पदक प्राप्त किये। इस अवसर पर जनपदीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता में थलीसैंण के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें सब जूनियर वर्ग की अंडर-14 में रा0उ0मा0वि0 रिक्साल की छात्रा ज्योति ने 400मी0, 600मी0 और 200मी0 दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप प्राप्त की तथा जूनियर बालक वर्ग में अंडर-17 में रा0इ0कॉ0 बगवाड़ी के परमेन्द्र ने 3000मी0, 1500मी0 एवं रिले में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया तथा चैम्पियनशिप दी गई। इस अवसर पर विकासखंड थलीसैंण के प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने विकासखंड का नाम उज्जवल करते हुए जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा द्वितीय पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी विकासखंड थलीसैंण को प्रदान की गई। जनपद में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षकों में रोहित चौधरी, योगंबर पटवाल, पंकज कोहली, संजीव मोहन, ममता कठैत, सतीश कंडारी, संजय बिष्ट, वर्षा कंडारी, माधुरी रमोला, सुरेन्द्र राणा, विनोद कुमार, संध्यगिरी, संदीप कुमार, विनोद ढौंड़ियाल और ब्लॉक क्रीडा समन्वयक बृजमोहन भंडारी आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x