Read Time:1 Minute, 18 Second
अमेठी। हाईवे पर दो वाहनों की आमने सामने की भिड़ंत में एक वाहन का क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर -लखनऊ मार्ग (बाईपास)पर चहेतीनगर के निकट पिकअप व ट्राला में जोरदार टक्कर हो जाने के कारण पिकअप क्लीनर रिंकू उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी खिदिरपुर जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्यवाही में जुटी ।