देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस मिले हैं। हालांकि 100 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना उत्तराखंड में दोबार से पैर पसार रहा है, वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 189 नए मरीज मिले। जिसमें से सबसे अधिक 113 मरीज देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 40, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में आठ, चमोली में एक, पौड़ी में तीन, यूएस नगर में पांच और उत्तरकाशी जिले में तीन नए संक्रमिल मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य के अस्पतालों में भर्ती और होम आईसोलेशन में रह रहे 100 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 750 हो गई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1835 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1585 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 10.65 प्रतिशत रही जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत बनी हुई है।
रा
वैक्सीनेशन: उत्तराखंड में बुधवार को 29,622 में वैक्सीन लगवाई है। अभी तक कुल 86,01,785 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,44,000 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,28,338 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 12 से 14 साल की उम्र के 3,83,112 बच्चे वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। वहीं, 2,66,399 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस

Read Time:2 Minute, 34 Second