उत्तराखंड के पंतनगर टैगोर भवन में क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक फरार हो गया है। युवक किच्छा का निवासी है। पुलिस को पता चलते ही, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। साथ ही उसके खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 24 जून को किच्छा के बंडिया निवासी संजय पुत्र साधू राम रामपुर से रुद्रपुर की ओर आया था। इस पर उसे बार्डर पर रोककर जांच की गई। इसके बाद उसे राधा स्वामी सत्संग भवन में बने राहत शिविर में पहुंचाया गया था, जहां से उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंतनगर में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था। यहां उसे टैगोर भवन में क्वारंटाइन किया गया था।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया। इसका पता चलते ही पंतनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। क्वारंटाइन प्रभारी और सहायक सेनानायक आईआरबी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि संजय के खिलाफ क्वारंटाइन सेंटर से भागने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।