Read Time:1 Minute, 17 Second
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने क्राइम इनवेस्टीगेशन के प्रभारी विजय सिंह को कोटद्वार कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त होने पर उन्हें गुलदस्ता व पौधा भेंटकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार की सभी समस्याओं से नवनियुक्त थाना प्रभारी विजय सिंह को अवगत कराते हुए उनका निवारण करने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, जिला महासचिव नीरज बहुगुणा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मनीष चौहान, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव गौरव, दीपक, मोहम्मद रिहान, दिव्यांश, मुदित, आरिफ, रोहित रावत एवं चंचल आदि शामिल रहे।