कोटद्वार : बसों के दोगुना किराये को लेकर भड़का यूथ कांग्रेस, प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second
लोक संहिता प्रतिनिधि
कोटद्वार : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा बसों का किराया दोगुना किये जाने के निर्णय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। तथा प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णय को तत्काल वापिस लेने की मांग की है। मालवीय उद्यान में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में  धरना प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, लोगों का व्यापार बंद हो गया है, अधिकांश लोगों की नौकरियां चली गयी है, ऐसी विकट प्रस्थिति में प्रदेश सरकार के द्वारा बसों के किराये में दोगुना वृद्धि कर कर लोगों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल दिया है, जोकि प्रदेश वासियों की जनभावनाओं के खिलाफ है।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बसों में किराये वृद्धि के फैसले को तत्काल वापिस लेने की मांग की है। मांग न माने जाने से उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित राज सिंह, नरेश कोटनााला, पार्षद सूरज प्रसाद कांति, राकेश शर्मा, सौरभ पांडे, शुभम शर्मा,सुमित रावत, भाष्कर, सोहन सिंह सैनी,  राजा आर्य, जावेद, पवन नेगी, संजीव गौड, अनिल रतूड़ी मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x