Read Time:1 Minute, 9 Second
उत्तराखंड में कोरोना का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बता दें , राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन की ओर से जारी 30 जून मंगलवार 51 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,881 हो गई है, जबकि अब तक 2231 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 582 केस अभी एक्टिव है, राहत की ख़बर यह है कि आज 120 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिसमे अब तक 41 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
राज्य में कितने मामले कहाँ आये हैं:
01 बागेश्वर से, 01 चमोली से, 01 चंपावत से, 09 देहरादून से, 04 नैनीताल से, 01 पौड़ी गढ़वाल से, 28 ऊधमसिंह नगर से और 02 उत्तरकाशी जिले से संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलवा 03 प्राईवेट लैब में शामिल है।