कोटद्वार। राजकीय इण्टर कॉलेज परसुण्डाखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन पर स्वयं सेवियों द्वारा कड़ईखाल बाजार से ग्राम सभा तुन्देड तक नशामुक्त व संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड जनजागरूकता रैली के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।
गुरूवार को कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी व सहायक शिक्षक गौरव सिंह नेगी के नेतृत्व में स्वयं-सेवियों ने ग्राम सभा तुन्देड में जल स्त्रोतों, मुख्यमार्ग की झाड़ियों का कटान करते हुए पंचायत घर की सफाई की गई। सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत थपलियाल, ग्राम प्रधान पूनम देवी के साथ ग्राम सभा तुन्देड की महिला मंगलदल अध्यक्ष अनीता देवी व समस्त महिला मंगल दल एवं एनएसएस के पूर्व छात्र महेन्द्र नेगी, अभिषेक बिष्ट ग्रामवासी पृथ्वी सिंह नेगी, भोपाल सिंह रावत, होशियार सिंह थपलियाल आदि ने शिविरार्थियों का भव्य स्वागत के साथ रैली में भाग लिया। पंचायत भवन में ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा स्वयं-सेवियों को राष्ट्र सेवा ही सर्वोच्च सेवा है और हम सब मिलकर समाज की बुराईयों को दूर कर सकते है जो इस सेवा के माध्यम से कर रहे है। स्वयं सेवियों का मनोबल बढ़ाते हुए महिला मंगलदल के द्वारा भी नाटक, लोक नृत्य के साथ स्वच्छता एवं नशा को दूर करने का संदेश प्रस्तुत किया गया। जयकृत थपलियाल के द्वारा स्वयं सेवियों को जलपान करवाया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि समाज की बुराईयों को ग्राम सभा तुन्देड जैसे लोगों के द्वारा ही बदला जा सकता है। जहां पर एकता होने के साथ-साथ ग्राम सभा के अन्दर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है।
स्वयं सेवियों ने निकाली नशे को लेकर जनजागरूक रैली

Read Time:2 Minute, 34 Second