कोटद्वार। हंस फाउण्डेशन द्वारा संचालित परियोजना फारेस्ट फायर के तहत ग्राम पंचायत लंगूरी, रिंगवाड़गांव व डाडामंडी बाजार में नुक्कड़ नाटक व जनसंवाद करके स्थानीय लोगों को वनाग्नि के प्रति जागरूक किया गया।
हंस फाउण्डेशन के परियोजना प्रबन्धक मानोज जोशी, परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा, सी0ओ0 सूरज कुमार, मोटिवेटर नीलम रावत, अंजू रावत तथा मटियाली वन रेंज के कर्मचारियों द्वारा डाडामंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लंगूरी, रिंगवाड़गांव व डाडामंडी बाजार में स्थानीय लोगों से जनसंवाद करके उन्हें जंगलों में आग लगने से होने वाले नुकसान तथा पर्यावरणीय असंतुलन के प्रति जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को वनाग्नि से वनों और वन्यजीवों के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने स्थानीय लोगों को हमारे वन-हमारा जीवन है की शपथ दिलाकर सभी का आह्वाहन किया कि सामूहिक प्रयासों एवं सहभागिता से ही हम अपने वनों और वन्याजीवों को सुरक्षित रख सकते है।
ग्रामीणों को किया वनाग्नि के प्रति जागरूक

Read Time:1 Minute, 42 Second