कैम्पटी : टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ,जिसमें अनेक ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकासधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी ग्राम प्रधानों ने मांग की है कि मनरेगा कार्यों में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाये।
इसके साथ साथ ग्राम प्रधानों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधानों कोमात्र 1500 मानदेय मिलता है जो कि बहुत कम है। साथ ही सभी ग्राम प्रधानो ने बताया कि जिले में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी ज्ञापन दिया था लेकिन समस्याओं का निस्तारण ना होने के कारण सभी जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। जिसमें सभी ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी माँगें ना मानी जायेगी तो भविष्य में भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।