कोटद्वार : उत्तराखंड में रोडवेज बसों का संचालन कल से शुरु हो जाएगा। परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में रोडवेज बसों के संचालन को लेकर हरी झंडी मिल गई है। जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों के लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । वंही यात्रियों को भी मास्क पहनने के बाद ही बसों में सफर करने की इजाजत दी जाएगी। परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी यात्री 66.7 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देकर अपने गंतव्य तक सफर कर पाएंगे।
कोटद्वार डिपो भी अपनी रोड़वेज की दो बसों का संचालन करेगी। एक बस लोकल में झंडीचौड़ तक जाएगी तो वंही दूसरी बस कोटद्वार डिपो से पौड़ी गढ़वाल के लिए जाएगी। कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि अभी केवल दो ही बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान कोटद्वार डिपो से चलने वाली बसों में बीच में अन्य सवारियां नहीं बैठ पाएंगी ।
जिन लोगों को कोटद्वार और पौड़ी के मध्य सफर करना है उन्हें पहले ही डिपो के कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा। उसके बाद ही उनकी सीट बस में सुनिश्चित की जाएगी। जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। बस में सोशल डिस्टेन्स का खास ख्याल रखा जाएगा। देहरादून और राम नगर के लिए अभी बसों का संचालन नही किया जाएगा। इन दोनों रूटों पर बसों को उत्तर प्रदेश से होकर गुजरना पड़ता है। जिस कारण बसों का संचालन नही किया जा रहा है।