लैंसडौन : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से जिलाधिकारी पौड़ी के आदेशानुसार और उपजिलाधिकारी अपर्णा डौंडिया ल और कैंट बोर्ड के सीईओ भूपति रोहित के निर्देश पर रविवार को सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखे गए।जिसमे सदर बाजार में मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखी गई।जिसमे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी के आदेशानुसार कैंट बोर्ड के सफाई कर्मियों ने रविवार को छावनी क्षेत्र में सेनिटाइजर सॉल्यूशन का छिड़काव किया। कैंट बोर्ड के स्वछता निरीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के आदेशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को छावनी क्षेत्र के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए गांधी चोक,सदर बाजार, गली मोहललों, एटीएम,कार्यालयों में सेनिटाइजर सॉल्यूशन का छिड़काव किया गया।
जिसके अन्तर्गत सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। और नियमित रूप से कीटनाशक रसायन का छिड़काव फॉगिंग मशीन द्वारा किया जा रहा है । जिससे छावनी क्षेत्र को सुरक्षित रखते हुए बीमारियों के फैलने से रोका जा सके। वहीं छावनी क्षेत्र में पुलिस दिन रात्रि पुलिस गश्त जारी है । जिसमे महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी मुस्तैदी से गश्त करते कार्य किया जा रहा है और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के पालन को निर्देशित किया जा रहा है। और बाहरी क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान ए.एस.आई मनीष पंवार, खिलपा अरोरा,पूजा राणा, हरीश कुमार ,बसंत कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।