Read Time:1 Minute, 8 Second
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारे जा रहा है। शनिवार को राज्य में 174 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4276 पर पहुंच गया है। वहीं बीते दिन उत्तराखंड में 120 मामले और इससे पहले 199 मामले सामने आए थे।
वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जहां बीते दिनों लाल कुआं कोतवाली में एक दरोगा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद लालकुआं कोतवाली में तैनात दो और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनका कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।”