Read Time:1 Minute, 18 Second
सतपुली : वर्तमान में चल रहे कोरोना पैडेमिक में ऐसे कई फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स हैं जिन्होंने लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर परिवार से दूर रहकर कोरोना वारियर्स के कर्तव्यों का निर्वहन किया है, ऐसे ही द्वारीखाल ब्लॉक एवं नगर पंचायत सतपुली में कार्य कर रहें डॉ0 मनोहर कण्डारी आयुष चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सतपुली, विक्रम शाह फार्मासिस्ट सतपुली, डॉ0 मुकेश धवलानिया, अनिल शर्मा की टीम के द्वारा 23 ग्राम सभाओं एवं नगर पंचायत में दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण कर तीन हजार से अधिक प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई। उतिण्डा, बरगड़ी, कैंण्डुल, ठांगर, बरगडी, बुंराशी, डलखाड़ी, राजखिल, बागी, किंसुर, पाटली, नैनी आदि गांव में जाकर क्वारंटाइन किए गये लोगों की जांच व उन्हें कोविड से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।