उधमसिंहनगर : कोतवाली सितारगंज में तैनात एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट का जिले में तबादला हो जाने पर बीते रविवार सितारगंज के व्यापारियों व व्यापार मंडल ने उनकी विदाई पर उन्हें उपहार देकर किया सम्मानित।कोतवाली सितारगंज में तैनात एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट के उधमसिंहनगर जिले में तबादला हो जाने पर व्यापार मंडल,भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगरवासियो द्वारा कोतवाली सितारगंज पहुँचकर उन्हें पुष्प व उपहार देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा ने बताया पिछले काफी समय से बच्ची सिंह बिष्ट कोतवाली में एसएसआई के पद पर थे। और उनके द्वारा सितारगंज क्षेत्र में रहते हुए काफी अपराधों में कमी आयी।उनका व्यवहार भी बड़ा कुशल था।तो ऐसे अधिकारी के तबादले पर हमारा व्यापार मंडल सामाजिक कार्यकर्ता व शहरवासियो द्वारा कोतवाली में उनके सम्मान में विदाई समारोह रखा गया ।