ललित जोशी
नैनीताल : बरेली से आये छ युवकों को नैनीताल घूमना उस वक़्त भारी पड़ गया जब उनका पत्रकार बनकर पुलिस पर रौब दिखाना धरा का धरा रह गया । उत्तराखंड के नैनीताल में रैड ज़ोन बरेली से पत्रकार बनकर घूमने आए छह युवक़ों का पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट और पुलिस एक्ट में चालान कर दिया । पुलिस ने सभी का मैडिकल कराकर सीधे बरेली लौटने की हिदायत देकर वापस भेज दिया। बता दें, नैनीताल की मल्लिताल मस्जिद के समीप एक सफारी गाड़ी को पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका । शीशों में काली फ़िल्म लगी गाड़ी में से एक-एक कर छह युवक उतरे । वी.आई.पी.नंबर की गाड़ी से उतरे एक युवक ने मास्क नहीं लगा रखा था ।
पुलिस ने उनका ट्रैवलिंग पास चैक किया तो युवक नाराज हो गए और पत्रकारिता की धौंस दिखाने लगे । पुलिस ने सभी का मैडिकल करा दिया । इसके बाद युवाओं का गाड़ी में काले शीशे, मास्क नहीं लगाने और गाड़ी में ज्यादा लोग बैठाकर लॉक डाउन उल्लंघन के लिए चालान किया गया । इतना ही नहीं पुलिस ने युवक़ों से उनकी गाड़ी की काली फ़िल्म उतरवा दी । आखिर में पुलिस ने सभी युवक़ों को घर वापस लौटा दिया है।