उत्तराखंड: पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर, एसपी सिटी के गनर की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। उधमसिंहनगर पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और जिले समेत पूरे पुलिस विभाग में शौक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के अनुसार, कैलाश आर्या 2001 बैच के कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। कैलाश आर्या वर्तमान में रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के गनर थे। कैलाश आर्या परिवार के साथ ही पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहता था। मूल रूप से कैलाश अल्मोड़ा का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। बुधवार को कैलाश सम्मन तामिल कराने और अपने पिता को देखने बरेली गए थे। इस दौरान पुलभटटा चौकी के पास यूपी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में उसे किच्छा रोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं शुक्रवार दोपहर कैलाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस खबर से पूरे जिले की पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, शरीर पर कई मल्टीपल फ्रैक्चर के अलावा कैलाश आर्य के सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

वहीं कांस्टेबल की मौत की खबर से एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा स्तब्ध हैं। उनका होनहार गनर अब इस दुनिया में नही रहा। ये खबर सुन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी देवेंद्रं पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार समेत सीओ अमित कुमार, सीओ यातायात भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी अस्पाल पहुंचे। कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर परिवार वाले पहंुचे। कांस्टेबल की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

Related Posts

Read also x