Read Time:1 Minute, 17 Second
वीरेंद्र वर्मा
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत थत्यूड सुवाखोली मोटर मार्ग, थत्यूड ढाणा मोटर मार्ग, थत्यूड़ मोटर मार्ग जो 7 किलोमीटर पीएमजीएसवाई में पड़ता है 5 साल में इसकी सही ढंग से मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिससे जगह जगह पर सड़को में गड्ढे बने हैं। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा ने बताया है कि विभागीय लापरवाही हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे कोई भी ठेकेदार हो उनको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना होगा।
साथ ही बताया कि राजकीय इण्टर कालेज व सीएचसी की सड़कें बहुत खराब हालत में है। थत्यूड मोलधार मोटर मार्ग भी बहुत दयनीय स्तिथि में है। जिसे लेकर सभी लोगों ने जल्द से जल्द इन सड़को को ठीक करने की माँग की है।