Read Time:1 Minute, 35 Second
डीके सरकार
गदरपुर : देर रात हुई मामूली बारिश के बाद नगर पालिका द्वारा साफ सफाई के लिए अनुबंधित की गई केपीएस एनवायरमेंट कंपनी की पोल खुल गई । जहां बुध बाजार सब्जी मंडी में केपीएस कंपनी ने अपने जैविक खाद बनाने के बॉक्स लगा रखे हैं उन्हीं बॉक्स में से कीड़े निकलकर सब्जियों तक पहुंच गए तथा बुध बाजार क्षेत्र के आसपास के लोगों तथा व्यापारियों ने हंगामा किया विरोध करने पर कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौके पर अभी तक नहीं पहुंचा था।
वही रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश कंबोज ने कहा कि पूर्व में भी केवीएस कंपनी को कई बार साफ सफाई की पर ध्यान देने के लिए कहा गया। लेकिन केपीएस कंपनी और कोई काम नहीं करती आज तो उस समय हद हो गई जब बिलबिलाते हुए कीड़े सब्जी के अंदर तक पहुंच गए लेकिन अभी तक कंपनी का कोई भी कर्मचारी इस जगह पर नहीं आया है।