लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार के साधकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने अपने घरों में योगाभ्यास किया गया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। संस्था के योग शिक्षकों द्वारा आसन एवं प्राणायाम की वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट की गई जिसका कई साधकों ने लाभ लिया।
गत वर्षो की भांति इस बार कोरोना संक्रमण काल के चलते हुए सामूहिक योगाभ्यास करना संभव नहीं था इसलिए संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को योग के प्रति जागरुक किया और योगाभ्यास कराया । जिला प्रभारी विजय नौटियाल ने बताया कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती परस्थिति सामान्य होती है, तब तक सोशल मीडिया के माध्यम से संस्था के शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा और और योगासन संबंधित जानकारियां दी जाएंगी।