वीरेंद्र वर्मा
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत यमुना नदी से 144 करोड़ रुपए की लागत की बहुअपेक्षित मसूरी पुनर्गठन पेयजल परियोजना का स्थानीय जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचे जल निगम के अधिकारियों का जमकर विरोध किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को अनेक बार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बताया गया।
लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं भी नहीं रेंगती है। जिसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक क्षेत्र की समस्याओं पर बैठकर बातचीत नहीं की जायेगी तब तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत बंगलो की कांडी, सैंजी, सिया, कैम्पटी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये पेयजल लाइन बिछाने की मांग की गई। साथ ही बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर भूमि स्वामियों को उचित मुवावजा मिले।