Read Time:1 Minute, 9 Second
वीरेंद्र वर्मा
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत जिला उद्योग व्यापार मण्डल टिहरी के पदाधिकारियों द्वारा धनोल्टी,थत्यूड़, भवान, कैम्पटी, व विश्व प्रसिद्ध पयर्टक स्थल कैम्पटी फॉल का भ्रमण किया गया जिसमें कोरोना वायरस कोविड-19 में लॉक डाउन के दौरान सभी पीड़ित व्यापारियों का हाल जाना जिसमें सभी व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को सुनकर सूवे के मुख्यमंत्री तक व्यापारियों की पीड़ा पहुँचाने की बात कही।
लॉक डाउन के दौरान खासकर पर्यटन स्थलों के व्यापारियों पर भारी प्रभाव पडा है। जिससे आज रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। जिसमें सभी व्यापारियों ने सरकार से बिजली बिल,पानी बिल, व टैक्स को माफ करने की बात कही।