Read Time:1 Minute, 49 Second
दीपक भारद्वाज
उधम सिंह नगर : किच्छा रोड स्थित गणेश मंदिर के समीप एक 24 वर्षीय नवविवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परगना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस, मृतिका के पति से उसकी पत्नी द्वारा की गई खुदकशी को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बुधवार को सितारगंज गणेश मंदिर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता दामिनी (24 वर्ष) पत्नी दीपक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिस पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सीओ सुरजीत कुमार पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतिका के पति को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आयी है। बताया जा रहा है कि मृतिका ने गृहक्लेश के चलते खुदकुशी की है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि अभी ढाई साल पहले ही इसकी शादी हुई थी। बरहाल पुलिस द्वारा मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है।