Read Time:1 Minute, 10 Second
चमोली : पोखरी ब्लॉक के बमोथ क्षेत्र में जहां एक ओर कोरोना संकट में गरीब लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से जोडकर राहत दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर चमोली जिले में पूर्ति विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते पोखरी ब्लॉक के बमोथ गांव के ग्रामीणों को सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है।
बताया गया है बमोथ गांव के राशन डीलर की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते राशन की दुकान छः महा से बंद पड़ी है। बता दें ग्राम सभा बमोथ में करीब 350 परिवारों के 1500 से अधिक ग्रामीण निवास करते हैं। लेकिन अभी तक इनको राशन नहीं मिल पाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।