उत्तराखंड : गदरपुर के गुलरभोज सफ़ाई कर्मचारियों ने किया, चौकी का घेराव, देखें पूरा मामला

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

डीके सरकार

गदरपुर : कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नही ले रहा है ऐसे में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे गदरपुर के गुलरभोज के सफ़ाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं किए गए लाठीचार्ज और हुए मुक़दमे के विरोध में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले समस्त सफ़ाई कर्मचारियों ने शासन प्रशासन एवं चेयरमैन पति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुलरभोज पुलिस चौकी पहुँचकर चौकी का घेराव कर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को ज्ञापन सौंपाकर लाठीचार्ज का विरोध किया।

इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों पर लगे मुकदमे वापस करने और चेयरमैन पति तरुण दुबे द्वारा अभद्र व्यवहार और जाति का भेदभाव करने के लिए एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है साथ ही नगर पंचायत में चेयरमैन पति के हस्तक्षेप का विरोध करते हुए तहरीर के साथ फोटो भी भेजी जिसमे साफ़ तौर पर दिख रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर चेयरमैन पति बैठा हुआ है तो वही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

बता दे कि गदरपुर के गुलरभोज नगर पंचायत में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले बारह दिनों से लगातार धरना दे रहे सफाई कर्मियों को पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकारते हुए धरना स्थल से खदेड़ते हुए छह कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, इसकी सूचना पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह के नेतृत्व में जिले से करीब 60 सफाई कर्मी गूलभोज पहुंचकर सफ़ाई कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और लाठीचार्ज एवं किए गए मुकदमे का विरोध करते हुए प्रदर्शन करते हुए गुलरभोज पुलिस चौकी पहुंचकर गदरपुर के थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को ज्ञापन देकर लाठीचार्ज का विरोध किया।इसके साथ ही सफाई कर्मियों पर लगे मुकदमे वापस करने और चेयरमैन पति तरुण दुबे द्वारा अभद्र व्यवहार और जाति का भेदभाव करने के लिए एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही और हटाए गए सफाई कर्मचारियों को दुबारा काम पर वापसी की मांग की।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x