डीके सरकार
उत्तराखंड : मामला गदरपुर थाना क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म का है जहां बुधवार की सुबह अचानक आग पकड़ गई और देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपने कब्जे में ले लिया हालांकि आग लगने की सूचना तुरंत ही पुलिस को भी दी गई और 5 किलोमीटर की दूरी पर जिस जगह फॉर्म में आग लगी थी वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन वह आग नहीं बुझा सकी।
इसका कारण यह रहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर ही कुछ दूरी पर बंद हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगा कर स्टार्ट करने की भी कोशिश की लेकिन गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद लगी हुई आग को नहीं बुझा सकी इसका कारण यह रहा कि देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को स्वाहा कर दिया।
तंगी की मार झेल रहे लोगों के बीच पोल्ट्री फार्म के मालिक मुकेश का साफ कहना है कि मौके पर पुलिस को आग लगने की सूचना दे दी गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन वह आग नहीं बुझा सकी, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि थाने चौकियों में खड़ी हुई फायर गाड़ियां क्या शोपीस बनकर बनी हुई खड़ी रहती हैं क्या इनका समय पर फिटनेस नहीं करवाया जाता।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आखिर किस वजह से बंद हुई इसे लेकर तो अब आगे ही पता चल पाएगा लेकिन इस आग में लाखों का नुकसान और फार्म के मालिक का हो गया है और उसके सपने जलकर स्वाहा हो गए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर आग बुझाने वाली जो गाड़ी पहुंची थी उसका पिछले 1 साल से कोई फिटनेस नहीं करवाया गया है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है इन गाड़ियों का समय पर फिटनेस क्यों नहीं करवाया जाता।
गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम लखनऊ कॉलोनी में गांव के बाहर बने हुए एक पोल्ट्री फार्म में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई गदरपुर के इंटर कॉलेज में ठहरी हुई फायर बिग्रेड को 5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया हद तो तब हो गई जब मौके पर फायर बिग्रेड पहुंचने के बाद कुछ दूरी पर फायर बिग्रेड की गाड़ी का इंजन फेल हो गया जिससे आग नहीं बुझ पाई तथा पूरी तरह पोल्ट्री फार्म जलकर स्वाहा हो गया।