मोहम्मद यासीन
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के पंतनगर सिडकुल के सेक्टर 3 में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से करोड़ो का नुकसान हो गया। जब तक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। पंतनगर स्थित लुमेन इन्ड्रस्टी में जबरदस्त आग लग गई है।
आग पर काबू पाने के लिये फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ साथ बजाज, टाटा, और कई कंपनियों की गाड़ियां लगी रही। घटना रात 1 बजे की बतायी जा रही है मौके पर सीएफओ वंश बहादुर यादव समेत फायर बिग्रेड के तमाम कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग के चलते फैक्ट्री जलकर स्वाह हो गई है और करोड़ो रुपए के नुकसान की संभावना है। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है । लुमेन इंडस्ट्रीज ऑटो इंडस्ट्रीज के लिए फिल्टर का निर्माण करती है।