लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : यमकेश्वर विधानसभा के ग्राम भृगुखाल के निकट एक डम्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार लोग गम्भीर रूप से घायल है। घायलो को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार गुरूवार देर रात भृगुखाल निसनी निर्माणधीन मोटर मार्ग पर कार्यरत एक डम्पर सड़क निर्माण के लिए पत्थर लेने हेतु जा रहा था, तभी पुराने पुस्ते के धंसने से डम्पर यमकेश्वर के ग्राम भिर्गु खाल के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरा। बता दे कि इस दौरान डम्पर में मजदूरों व ग्रामीण सहित 9 लोग सवार थे। जिसमें से कोटद्वार के गोविन्द नगर निवासी रमेश थपलियाल पुत्र विश्वेश्वरदत्त, भिर्गुखाल निवासी संतोष पुत्र आनद सिंह, ढकिया जिला बिजनौर निवासी विशाल पुत्र विजय की मौके पर ही मौत हो गई।
वही चालक कीर्तिखाल निवासी 45 वर्षिय शरद सिंह पुत्र विजय सिंह, गिंवई स्रोत निवासी 13 वर्षिय मुकेश पुत्र लाल सिंह, 21 वर्षीय नितिन जोशी पुत्र चंद्रमोहन जोशी, निम्बूचौड निवासी 27 वर्षिय पुत्र परशुराम गंभीर रूप से घायल हुए है।जबकि दो लोग हादसे के दौरान छिटककर गिर गए थे जो की सुरक्षित बच गए है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया, तथा घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।