उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में एक युवक और एक महिला एक ही रस्सी से पेड़ पर लटके मिले। जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई। गांव की कुछ महिलाएं घास काटने जंगल गई थी, वहां उन्होंने दोनों को रस्सी से पड़े पर लटके देखा तो उनके होश उड़ गए। महिलाओं ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोगों ने ही पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बास्ती गांव निवासी 28 साल का हीरा सिंह और 30 साल की तारा देवी गांव से करीब पांच किमी दूरी पर स्थित शिखर के जंगल में एक पेड़ में एक ही रस्सी से संदिग्ध परिस्थिति में लटके थे।
युवक बिजली विभाग में संविदा में लाइनमैन था और टेंट हाउस का काम भी करता था। ग्रामीणों की सूचना पर कमेड़ी देवी पुलिस चैकी प्रभारी पूरन चंद्र जोशी, एसआई सुरभि राणा जांच के लिए मौके पर गए। ग्रामीणों के अनुसार युवक की शादी नहीं हुई है, जबकि महिला के दो बच्चे हैं। एक साल पहले ही उसके पति का निधन हो गया था। इस मामले को लोग प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं।