Read Time:1 Minute, 14 Second
खटीमा : बरसात के सीजन की शुरुवात के साथ ही खटीमा के विभिन्न इलाकों में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आने लगी है।खटीमा की लोहियाहेड पॉवर हाउस कालौनी में शारदा नहर से मगरमच्छ के आ जाने से आज हड़कम्प मच गया। कालौनी कर्मचारियो द्वारा मगरमच्छ निकलने की सूचना तुरंत खटीमा वन रेंज के कर्मियों को दी। जिन्होंने मौके पर पहुँच स्थानीय युवाओ के साथ बमुश्किल मगर मगरमच्छ को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया।
साथ ही वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित शारदा सागर जलाशय में छोड़ दिया। वही वन विभाग के अधिकारियों ने भी बरसात के सीजन में मगरमच्छ या सांप निकलने पर इसकी सूचना तुरंत वन कर्मियों को देने की अपील की है।गौरतलब है कि बीते रोज भी खटीमा के मुडेली इलाके में मगरमच्छ के आबादी इलाके में पहुँच जाने की घटना सामने आई थी।