कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के अंतर्गत व्यापार मण्डल नैनबाग व न्याय पंचायत मौगी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नैनबाग तहसील में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी की टीम, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी, कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महामारी में इन सभी कोरोना योद्धाओं की कार्यशैली से नैनबाग तहसील कोरोना वायरस से अछूता रहा है।
जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की जा रही है। इसके साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगुड़ी ने सभी व्यापारियों व जनप्रनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करने को कहा। साथ ही इस महामारी के कार्य में लगे सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों के कार्य की भी सराहना की। उन्होने बताया कि लॉक डाउन अभी अनलॉक हुवा है लेकिन बीमारी अभी पूर्ण तरह से समाप्त नहीं हुई है इसलिए सभी को सचेत रहने की आवश्यक्ता है।