Read Time:59 Second
उत्तराखंड में कोरोना का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। बता दें राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन की ओर से जारी 26 जून शुक्रवार 34 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2725 हो गई है। जबकि अब तक 1822 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 848 केस अभी एक्टिव है। जिसमे अब तक 37 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
राज्य में कितने मामले कहाँ आये हैं :
02 चमोली से, 01 चंपावत से, 03 देहरादून से, 14 नैनीताल से और 13 उधम सिंह नगर जिले संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बाकि 01 मरीज़ों को प्राइवेट लैब मैं शामिल किया है।