डीके सरकार
गदरपुर : लगातार पेट्रोल डीजल बसों के किराए एवं बढ़ती महंगाई को लेकर गदरपुर के दिनेशपुर मुख्य चौराहे में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख का पैकेज दिए जाने का वादा किया पर धरातल में किसी को नहीं मिला और लगातार पेट्रोल का मूल्य एवं बसों का किराया दुगना कर दिया गया जिससे प्रदेश में रहने वाली गरीब जनता पर दोहरी मार पड़ी हैं।
इस दौरान कुमाऊँ मण्डल के यूथ कॉग्रेस अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने इस आपदा को भी अवसर में तब्दील कर दिया एक तरफ जहां पूरे देश में लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ रही है वही दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है वही राज्य की त्रिवेंद्र सरकार यात्रीयो का किराया दुगनी वृद्धि कर आम और गरीब आदमियों की कमर तोड़ कर रख दी, और कहा कि आज चीन लगातार हमारे सैनिकों की जान ले रहा है, हमारे क्षेत्र में कब्जा कर रहा है।
आज नेपाल जैसा छोटा सा देश भी हमें आँखे दिखा रहा है और भारत की सीमा को अपने देश का हिस्सा बता रहा है इससे साफ जाहिर है कि मोदी जी विदेश नीति और कूटनीति पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। और आज इन्ही सभी मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर राज्य के त्रिवेंद्र रावत सरकार का पुतला फूंका और अगर सरकार तुरंत यात्रियों का किराया और पेट्रोल डीजल की कीमत कम नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन करने का काम करूंगा।