देशभर में इन दिनों लाॅकडाउन के बीच पीछे खिसकी परीक्षाओं के पूर्ण होने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई और दूसरे राज्य भी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 25 से 30 जुलाई के बीच जारी कर सकता है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित हो सकते हैं। शिक्षा निदेशक रिजल्ट से जुड़ी तैयारियों का लेने रामनगर में स्थित परिषद कार्यालय पहुंचे हैं। ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट बार-बार क्रॉस चेक करने के लिए विजिट करते रहें।
बता दे बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 के बीच और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी। वहीं इस साल लगभग कुल 2 लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दी है। इनमें से हाईस्कूल में 1 लाख 50 हजार 289 परीक्षार्थी बैठे थे और इंटरमीडिएट में 1 लाख 21 हजार 126 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। प्रदेश के कुल 1334 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं अगर पिछले साल परिणामों की बात करें तो साल 2019 में रिजल्ट मई में जारी कर दिया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है।