आज से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की रुकी हुईं परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 25 जून को समाप्त होने वाली परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीटिंग प्लान बनाया गया है। वहीं, कंटेंनमेंट जोन के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा बाद में करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि सोमवार को हाईस्कूल में उर्दू विषय एवं इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान, कृषि गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग एक के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए) होनी है। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि राज्य भर में अभी तक 89 कंटेंनमेंट जोन घोषित हैं। जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया वह कंटेंनमेंट जोन के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या का पता करें।
जल्द ही राज्य सरकार कंटेंनमेंट जोन की नई सूची जारी करेगी, यदि परीक्षा केंद्र कंटेंनमेंट जोन से बाहर हो जाएंगे तब उन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी। इस दौरान बाकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होती रहेगी और बाद में मूल्यांकन भी होगा।