उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण के 100-150 से भी अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4201 हो गया है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार औऱ उधमसिंह नगर में पूर्णरूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया है वो भी शनिवार, रविवार के दिन।
वहीं नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई गयी है। वहीं दोनों नेताओं को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर से भाजपा में हड़कंप मच गया है। विभाग दोनों नेताओं के संपर्क में आए लोगों और परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरटाइन कर सभी की जांच करने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों नेताओं ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन करके रखा हुआ था इस बीच कोरोना की जाँच कराने के बाद उनकी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।