Read Time:1 Minute, 48 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : विकास खंड दुगड्डा के अंतर्गत डाडामंडी क्षेत्र के ग्राम बौंठा निवासी एक पचास वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी है। डाक्टरों के मुताविक व्यक्ति की मौत विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हुई है। थाना कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाडामंडी स्थित बौंठा निवासी पचास वर्षीय परमानंद तिवारी पुत्र स्व0 बच्चीराम अपने ही घर में संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में गिरे हुए मिले।
परिजनों के द्वारा परमानंद को बेहोशी की हालत में डाडामंडी सीएचसी सेंटर में प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन परमानंद की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए राजकीय बेस हास्पिटल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान परमानंद की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि डाक्टरों के मुताबिक मृतक की मौत विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हुई है। हालांकि वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा। पुलिस ने बताया कि मृतक घर पर ही खेतीबाडी का काम करता था।