नैनीताल : सरोवर नगरी में एक साथ छः लोग कोरोना संक्रमित आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बी.डी.पांडे अस्पताल के पी.एम.एस. डॉ के.एस.धामी ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग बाहर से आए थे, जो सीधे अस्पताल के बाद क्वेरेन्टीन सेंटर भेजे गए थे। आज सभी संक्रमितों को कोविड एम्ब्युलेंस के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है ।
संक्रमित लोगों में बी.डी.पांडे अस्पताल की इमरजेंसी सर्विस का एक डॉक्टर भी शामिल है। डॉक्टर पिछले सात दिनों से अवकाश में थे, जिन्होंने रैंडम कोरोना टैस्ट करवाया, जिसके बाद उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक मैडिकल की छात्रा भी है जो यूक्रेन से लौटी थी। सभी लोग नोएडा, दिल्ली, स्वार आदि से छह जुलाई को आए थे । डॉ.धामी ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित लोगों का संपर्क शहर में किसी से भी नहीं हुआ है ।