उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिन-प्रति दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से देखी गई है। हरिद्वार में कल दोपहर में सामने आए 11 करोना संक्रमितों के बाद देर रात भी 28 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें 7 लोग एक ही परिवार के हैं, जो रुड़की के आदर्श नगर स्थित गोल्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं।वहीं इसके अलावा रुड़की की शिवपुरम कॉलोनी की एक महिला भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं ज्वालापुर व बहादरपुर जट की भी एक-एक महिला कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। उधर 17 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं जो सिडकुल की उसी कंपनी के बताए जा रहे हैं, जिसमे पिछले 3 दिनों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं।
इनमें संत कृपाल नगर रावली महदूद, शास्त्री नगर ज्वालापुर, पंजनहेडी, भगवतीपुरम कॉलोनी जियापोता, श्री राम एंक्लेव सराय बाईपास ज्वालापुर, सुभाष नगर, शिवरतन सिटी नवोदय नगर रोशनाबाद, सलेमपुर राजपुताना रुड़की, हरिआश्रय नगर हरिद्वार, रॉयल गार्डन अशोक वाटिका हरिद्वार आदि इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं।