Read Time:1 Minute, 21 Second
दिल्ली से लैंसडौन तहसील क्षेत्रांगत दो गाँवों में लौटी दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से संक्रमित महिलाओं के सीधे संपर्क में आए गाँव के 17 लोगों को आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिए हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. पुंकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून को लैंसडौन तहसील क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवों में दो महिलाएं दिल्ली से अपने घर लौटी थी। बीती 07 जुलाई को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दोनों महिलाओं को कोटद्वार बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है और संक्रमित पायी गई दोनों महिलाओं के संपर्क में आए 17 लोगों को भी आइसोलेट कर उनका कोरोना जाँच सैंपलों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।