उत्तराखंड : 15 वर्षीय नाबालिग का दामन तार तार कर, आरोपी फरार

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

डीके सरकार

उत्तराखंड : दिनेशपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है जहां 15 वर्षीय नाबालिक लड़की की मां ने दिनेशपुर थाने में राजेश विश्वास के खिलाफ तहरीर देकर उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने एवं उसकी अश्लील फोटो वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने राजेश विश्वास के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट 376 , 506 धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बताते चले कि दिनेशपुर थाने में उदयनगर गांव की 15 वर्षीय नाबालिक लड़की की मां ने तहरीर देकर कहा कि आज से 20 दिन पूर्व मेरी लड़की दवाई लेने जा रही थी उसी समय आरोपी राजेश विश्वास ने मेरी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो वायरल करने की एवं यह बात किसी से बोलने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद लड़की की अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपी राजेश विश्वास ने मेरी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद से मेरी बेटी बहुत डरी हुई रहने लगी लड़की को डरा सहमा देखकर हम लोग बड़ी मुश्किल से लड़की से ये राज पता लगा पाए।

 

लड़की ने उसकी मां को सारा घटनाक्रम बताया जिसके बाद नाबालिक लड़की की मां दिनेशपुर थाने में पहुंचकर आरोपी राजेश के विरुद्ध तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की तो वही दिनेशपुर पुलिस आरोपी राजेश विश्वास के विरुद्ध धारा 376 , 506 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजेश की तलाश शुरू कर दी है, जिसके बाद से आरोपी फरार हैं इस दौरान पीड़ित पक्ष के संग कुमाऊँ सेवा समिति के 2 सदस्य मौजूद रहे इस दौरान दिनेशपुर के थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x