Read Time:1 Minute, 13 Second
विनय कुमार
फतेहपुर : घटना जिले के मलवां थाना क्षेत्र की है जहां चक्की नाका रेल पुल पर दो युवकों संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले। नगर पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि “शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मलवां थाना क्षेत्र के चक्की नाका रेल पुल पर दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जिनकी पहचान बरमतपुर गांव निवासी धीरेंद्र पासवान व रामू पासवान के रूप में हुई है।
उन्होंने परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि दोनों युवक रिश्ते में आपस में चाचा भतीजे थे । बताया कि लॉकडाउन के चलते काम-धंधा चौपट हो जाने पर दोनों युवक मुंबई से वापस घर लौटे थे। वहीं सीओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया हैं और पुलिस हादसे की जाँच पड़ताल में जुट गई है।