राहुल ठाकुर
मथुरा : बलदेव सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी अमर कालोनी गोवर्धन रोड़ हाईवे मथुरा के साथ शिवाशा स्टेट के पास स्पेण्ङर मोटर साइकिल लूटने की हुई घटना के सम्बन्ध में थाना हाईवे पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्द किया गया था ।
उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थो को दिशा-निर्देश जारी किये गये थे , उसी क्रम में थाना हाईवे पुलिस द्वारा लूट की घटना को कारित करने वाले तीन अभियुक्तो 1. गोपाली पुत्र अर्जुन नि0 भगवान गढी थाना इग्लाश जनपद अलीगढ़ 2. मानवेन्द्र उर्फ नैहना पुत्र लीला नि0 महोली थाना हाईवे जनपद मथुरा 3. लागुंरिया पुत्र कारे सिंह नि0 भगवान गढी थाना इग्लाश जिला अलीगढ को दिनाँक 19/06/2020 समय करीब 04:00 बजे सुबह नगला भोजपुर मार्ग पर बैरियर से करीब 20 कदम की दूरी पर मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मो0सा0 न0 UP 85 BP 6333 ( वादी से लूटी हुई ), मो0सा0 UP 81 CC 0764 (लूट की घटना में प्रयोग की गई), 1 अदद तमंचा 12 बोर व एक जिदा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।