विनय कुमार
लखनऊ : केंद्र सरकार के द्वारा की गई पेट्रोल एवं डीजल वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान पुलिस एवं कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस झड़प में समाजवादी पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता घायल हो गए, जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका हाल-चाल लेने के लिए चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौरसिया ने उनके आवास पहुंचकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है और डीजल के दामों की बढ़ोतरी कर सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है। अध्यक्ष हरीश चौरसिया ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए देश में फैल रही बेरोजगारी एवं महंगाई को रोकने की मांग उठाई है।