उत्तर प्रदेश : अपना रक्त देकर प्रसूतिका की बचाई जान, किया रक्तदान महादान पंक्तियों को सार्थक

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

उत्तर प्रदेश : मथुरा जैन हॉस्पिटल मथुरा में एक महिला को प्रसव के दौरान दो जुंडवा बच्चे होने से अधिक रक्तचाप हो गया l जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई, और विशेष तरीके से हुए रक्त चाप के चलते महिला की हालत चिंता जनक हो गई और उसका हीमो ग्लोविना बहुत ही कम हो गया। जिसके चलते डॉ ने महिला का ब्लड चेक किया तो पता चला उसका ग्रुप ( A-) ए नेगेटिव है, जो की हजारों लोगों में भी नहीं मिलता है l

रिश्तेदारों से खून चढ़ाने को बोला तो उनके हाथ पैर फूल गए और अपने निजी संबंधियों और रिश्तेदारों से सम्पर्क करने के बाद जब कहीं भी खून चढ़ाने के लिए नहीं मिला, तो मथुरा के ब्लड बैंको में सम्पर्क साधा तो वहां भी ए नेगेटिव खून की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी। तो परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा लेने के साथ गूगल पर सर्च किया।

सर्च में सरकारी रक्तदाता सूची से ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति प्रदेश महासचिव वा इंडिया टीवी मथुरा जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा एडवोकेट का मोबाईल नम्बर लेकर उनसे सम्पर्क साधा और उन्हें लाइफ केयर ब्लड बैंक NH 2 हाईवे मथुरा पर बुला कर निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में उनसे रक्त लेकर प्रसुतिका की जान बचाई जा सकी ।

ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा मिलती है की रक्तदान जीवन का वह महत्वपूर्ण दान होता है जिससे किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए समिति के प्रदेश महासचिव वा वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा एडवोकेट ने इससे पहले भी अनेकों बार लोगों की जान बचाने के लिए स्वयं की स्वेच्छा से 44 बार रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है l

इस नेक काम के लिए प्रदेश महासचिव वा इंडिया टी वी मथुरा जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आने वाले समय में समिति के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा l

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

Related Posts

Read also x