मनीष गुप्ता
सीतापुर के महोली इलाके में युवती का रेप करने वाला सिपाही आरोपी श्रावस्ती जनपद में तैनात है।। जांच में स्थितियां स्पष्ट होने पर पुलिस ने डायल 112 में तैनात सिपाही की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम श्रावस्ती जनपद भेजी है। सीओ सदर का कहना है कि पीड़िता के बयानों के आधार पर केस दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।बता दें, महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अगवाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बुधवार शाम हुई वारदात की सूचना मिलने पर सीओ सदर एमपी सिंह मौके पर पहुंचे और रात में ही बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की।
सीओ सदर का कहना है कि जांच में पता चला कि महोली कोतवाली क्षेत्र का अंदापुर निवासी जीतेन्द्र वर्मा श्रावस्ती जनपद में डायल 112 में तैनात है। पीड़िता का आरोप यह भी था कि वारदात में जीतेन्द्र वर्मा के साथ उसका भाई दिग्विजय भी शामिल था। पीड़िता की दी तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही जीतेन्द्र वर्मा और उसके भाई दिग्विजय के विरूद्ध महोली कोतवाली में अगवाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। सीओ का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम श्रावस्ती जनपद भेजी गई है। गांव से सिपाही का भाई दिग्विजय भी फरार है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।