राहुल ठाकुर
मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्री जगदीश कालीरमन क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण मे वाछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोसीकलाँ आजाद पाल सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर द्वारा दिनांक 20.6.2020 समय 21.40 बजे बाईपास तिराहा एनएच -2 से अभियुक्त राजाराम पुत्र भोलाराम निवासी खरौट थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा को मय एक तमचा 312 बोर मय एक जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त राजाराम उपरोक्त के विरुद्द थाना कोसीकलाँ मथुरा पर 1. मु0अ0सं0 215/2020 धारा 60(1)63/72 आवकारी एक्ट 2. मु0अ0स0 328/2020 धारा 376/504/506 भादवि 3. मु0अ0स0 432/2020 धारा 307/323/506 भादिव कोसीकलाँ मथुरा 4. मु0अ0सं0 439/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोसीकलाँ मथुरा अभियोग पंजीकृत है।