विवेक कुमार
इटावा : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को मात्र 03 घंटो में गिरफ्तार कर लिया गया।
विगत 2 जुलाई को नाबालिक बच्ची के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया एवं गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना इंचार्ज सतीश राठौर की टीम बलरई स्टेशन के पास से अभियुक्त शिशुपाल पुत्र बालकिशन निवासी नगला ताल थाना बलरई को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।