मथुरा : बीते सोमवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या काण्ड की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त आयुष चौरसिया को मय हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस सहित थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गली सेठ भीकचन्द छत्ताबाजार निकट होलीगेट मथुरा मे हुई हत्याकाण्ड की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 265/2020 धारा 147/148/149/307/302/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में 1 बसन्त लाल पुत्र जनार्दन चतुर्वेदी निवासी सेठ भीकचन्द गली थाना कोतवाली मथुरा उम्र 55 वर्ष 2 सुन्दर पुत्र शिवालय चतुर्वेदी निवासी तुलसी चबूतरा छत्ता बाजार मथुरा उम्र 42 वर्ष की मृत्यु हो गई थी एंव 03 अन्य व्यक्ति घायल हुए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा दिये गये आदेश निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अवधेश प्रताप सिंह मय टीम द्वारा घटना को कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त आयुष पुत्र संजय चौरसिया निवासी महोली की पौर थाना कोतवाली मथुरा को, जिला अस्पताल मथुरा परिसर थाना क्षेत्र कोतवाली से सोमवार 22.जून को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त आयुष उपरोक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त नाजायज पिस्टल मय कारतूस बरामद की गई है । अवैध असलाह की बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर अभियुक्त आयुष उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 266/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आयुष उपरोक्त दौराने पूछताछ घटना का इकबाल करते हुए बताया कि मेरे पिता जी संजय चौरसिया पुत्र महादेव चौरसिया निवासी महोली की पौर थाना कोतवाली मथुरा के साथ बन्टू व मुलका निवासी गली सेठ भीकचन्द छत्ताबाजार थाना कोतवाली मथुरा ने मारपीट की थी , जिसका बदला लेने में 22.जून को गया था । मेरे द्वारा बन्टू व मुलका पर फायरिंग करने पर वो लोग भाग गये, उसी समय मन्दिर के पास बैठे लोगो ने मुझे पकडने का प्रयास किया तो मैने उन पर भी गोलियां बरसा दी तथा अपने भाई आकाश व पिता संजय चौरसिया के साथ वहाँ से भाग आया था ।