मथुरा : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशनुसार अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के कुशल निर्देशन चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक रिफाइनरी श्री उत्तम चन्द पटेल मय टीम उ0नि0 श्री प्रवेश कुमार व उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा दिनाँक 21.06.2020 को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त 1 लौकेश पुत्र राजेन्द्र सिह नि0 ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ जनपद 2 देवी सिह पुत्र मनोहर सिह नि0 कृष्णा कुन्ज कालोनी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा को छडगाँव रेलवे अन्डर पास से गिरफ्तार किया गया है ।
मौके से दो अभियु्क्त 1 राकेश उर्फ चून्दे पुत्र हरिओम नि0 अगरयाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा 2 नन्दू पुत्र शेर सिह नि0 अगरयाला थाना शेरगढ मथुरा फरार होने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 04 चोरी की मो0साईकिल , एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 एंव एक मोबाइल LENOVO बरामद किया गया है । सभी अभियुक्तगण मिलकर मो0साईकिलो को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर डालकर सस्ते दामो मे बेचने जिला भरतपुर राजस्थान जाने की फिराक में थे । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 लोकेश पुत्र राजेन्द्र सिह नि0 ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ मथुरा
2 देवी सिह पुत्र मनोहर सिह नि0 कृष्णा कुन्ज कालोनी थाना रिफाइनरी मथुरा
फरार अभियुक्त
1. राकेश उर्फ चून्दे पुत्र हरिओम नि0 ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ मथुरा
2. नन्दू पुत्र शेर सिह नि0 ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ मथुरा
बरामदगी
1. हीरो सीडी डीलक्स UP 80 DU 9915 चेचिस नं0 MBLHAW06XK9403081 ENG. NO. HA11EPK9H05686
2. स्पलीन्डर प्लस मो0साईकिल UP85BH0290 चैचिस न0 MBLHA10A3HF10590 इंजन HA10ELEHE44476
3. स्लीन्डर प्लस मो0साईकिल काला रंग न0 UP 80DA 3366 मो0साईकिल हीरो स्पीलन्डर रंग काला इंजन न0 HA10AGHHEC3751तथा चैसिस न0 MBLHAR084HHE30401
4. हीरो स्पलेन्डर मो0सा0 रंग नं0 UP80EJ3806 चेचिस नं0 MBLHARO73HHJ0353 व इंजन नं0 HA10AGHHJ32702
5. एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक जिन्दा कार0 315 बोर
6. एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन LENOVO मार्का ।